रायपुर. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के अनुमोदन से भाजयुमो की राष्ट्रीय टीम में नियुक्तियां की गई हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ से सुयश पांडे को पॉलिसी रिसर्च टीम में सह संयोजक और दुर्ग ज़िले के आशुतोष दुबे को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया टीम में लिया गया है. सुयश पांडे पेशे से वकील हैं और दिल्ली में एक लॉ फर्म चलाते हैं. वहीं आशुतोष दुबे छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के सचिव हैं और युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं.
देखें सूची-