कुमार प्रदीप/गोपालगंज: मणिपुर में भाजपा की सरकार लाख दावा करे की राज्य में अमन शांति है और हिंसा थम चुकी है, तो यह लोगों के मुंह पर पलीता लगाने जैसा ही होगा. मणिपुर में हिंसा आज भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालिया घटना में उपद्रवियों ने बिहार के गोपालगंज के 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात काकचिंग जिले की बताई जा रही है. दोनों प्रवासी मजदूरों की जान लेने वाले हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
परिजनों में मची चीख पुकार
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार की शाम करीब 5.20 बजे हुई. दोनों मजदूर काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन का काम करके लौट रहे थे. काकचिंग पुलिस ने बताया है कि घटना पंचायत कार्यालय के पास हुई है. मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना इलाके के राजवाही गांव निवासी मोहन सहनी के 18 वर्षीय पुत्र सुनालाल तो 17 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में पुलिस ने की है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है. बरहाल अभी शव गोपालगंज नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौत, 4 घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें