रायपुर। शिक्षाकर्मियों की महापंचायत कल राजधानी रायपुर में है. इससे पहले आज जिला प्रशासन के साथ मोर्चा संचालकों की बैठक होगी. शिक्षाकर्मियों ने महापंचायत के लिए जिला प्रशासन से बूढ़ातालाब धरना स्थल को मांगा है, लेकिन फिलहाल अब तक अनुमति मिली नहीं है. लेकिन शिक्षाकर्मियों ने भी ऐलान कर दिया महापंचायत बूढ़ातालाब धरना स्थल पर होगी. महापंचायत में संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मी सरकार से आर-पार की रणनीति बनाएंगे. लगातार वार्ता विफल होने से नाराज शिक्षाकर्मियों ने महापंचायत बुलाकर सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. यही नहीं इसके साथ-साथ शिक्षाकर्मियों ने फैमेली विथ सेल्फी कैंपेन भी चला रखा है. इसके तहत जो करेगा संविलियन उसे देंगे वोट यह अभियान चलाया जा रहा है. जाहिर है चुनाव से पहले शिक्षाकर्मी सरकार पर पूरजोर तरीके से दबाव बनाने में जुट गए हैं.
शिक्षाकर्मी संघ की ओर से सोशल मीडिया में इस तरह संदेश जारी कर सभी को बुलाया जा रहा है रायपुर