रायपुर। शिक्षाकर्मियों की महापंचायत कल राजधानी रायपुर में है. इससे पहले आज जिला प्रशासन के साथ मोर्चा संचालकों की बैठक होगी. शिक्षाकर्मियों ने महापंचायत के लिए जिला प्रशासन से बूढ़ातालाब धरना स्थल को मांगा है, लेकिन फिलहाल अब तक अनुमति मिली नहीं है. लेकिन शिक्षाकर्मियों ने भी ऐलान कर दिया महापंचायत बूढ़ातालाब धरना स्थल पर होगी. महापंचायत में संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मी सरकार से आर-पार की रणनीति बनाएंगे. लगातार वार्ता विफल होने से नाराज शिक्षाकर्मियों ने महापंचायत बुलाकर सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. यही नहीं इसके साथ-साथ शिक्षाकर्मियों ने फैमेली विथ सेल्फी कैंपेन भी चला रखा है. इसके तहत जो करेगा संविलियन उसे देंगे वोट यह अभियान चलाया जा रहा है. जाहिर है चुनाव से पहले शिक्षाकर्मी सरकार पर पूरजोर तरीके से दबाव बनाने में जुट गए हैं.

शिक्षाकर्मी संघ की ओर से सोशल मीडिया में इस तरह संदेश जारी कर सभी को बुलाया जा रहा है रायपुर

प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी साथियों को सूचित किया जाता है कि शिक्षक पँ ननि मोर्चा द्वारा आयोजित 11 मई महापंचायत का धरना स्थल- बूढ़ा तालाब रायपुर ही है। जो कि सुबह 11 बजे से प्रारम्भ हो जावेगी। चूंकि अवांछनीय तत्वों के द्वारा धरना स्थल अनुमति के संदर्भ में कुछ अफवाहें फैलाई जा रही है अतः आप सब किसी संशय में ना रहें। अनुमति नही मिलने जैसी कोई स्थिति नही है,और सभी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ा तालाब में ही पधारें। महापंचायत कार्यक्रम अपने निर्धारित तिथि, निर्धारित स्थल और निर्धारित समय पर ही सम्पन्न होगी।