भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में लूट की बड़ी वारदात हो गई। शहर के नागौरी गार्डन में सोमवार को गुजरात की कूरियर कम्पनी के कर्मचारी से 20 लाख बदमाशों ने लूट लिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बिना नम्बर की कार में आए चार नकाबपोश लुटेरे कूरियर कम्पनी के कर्मचारी से 20 लाख रुपए लूट ले गए। लुटेरे जाते समय कर्मचारी को कार्यालय में बंद कर गए।
एक आरोपी पकड़ा गया
नाकाबपोशों को देखते ही कर्मचारी ने शोर मचाना शुरू किया। इसी के चलते एक लुटेरों को लोगों की सजगता से पकड़ लिया गया, वहीं तीन फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि कूरियर कम्पनी की आड़ में हवाला का कारोबार होता है। इसी के चलते यहां बड़ी रकम थी।
कर्मचारी से मारपीट भी किया
पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र दायमा ने बताया कि गुजरात की रमेश-शंकरलाल नामक कूरियर कम्पनी है। इसका भीलवाड़ा के नागौरी गार्डन की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर ऑफिस है। यहां ऑफिस में सिरोही का दिनेश प्रजापत काम करता है। शाम को बिना नम्बरी कार में चार लोग आए और दिनेश से मारपीट कर बैग में रखे 20 लाख रुपए छीन कर ले गए।