चंडीगढ़. पंजाब के 19 हजार स्कूलों में शनिवार को आयोजित की गई मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) पूरी तरह से कामयाब रही है. पीटीएम में 20 लाख से ज्यादा परिजनों ने शामिल होकर अपने बच्चों के करियर को नई दिशा देने के लिए रणनीति बनाई. साथ ही शिक्षा विभाग की योजनाओं को भी जाना. वहीं, सरकार का दावा है कि इस पीटीएम से एक नया रिकॉर्ड बना है. गत साल 19 लाख परिजन शामिल हुए थे.
शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पीटीएम से सरकारी स्कूलों में विश्वास बढ़ा है. उन्होंने इसके लिए लोगों को धन्यवाद किया.
जानकारी के मुताबिक मेगा पीटीएम के लिए राज्य के सारे स्कूलों में शानदार इंतजाम किए गए थे. कई जगह शिक्षकों और स्कूल बैंड की टीम ने परिजनों का स्वागत किया. इस दौरान स्कूलों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें