Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। राजधानी पटना में एक बड़ी चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नारायण एंक्लेव की है, जहां चोरों ने जदयू के वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह के फ्लैट और पास में स्थित एक अन्य मकान को निशाना बनाया। चोरी की यह वारदात बीती रात की बताई जा रही है।

दो घरों से 25 लाख की चोरी

सूत्रों के मुताबिक, सुभाष चंद्र सिंह के फ्लैट से लगभग 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने, एक लाइसेंसी पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस चोरी हो गए। वहीं, उनके पड़ोसी मनीष कुमार, जो एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं, उनके घर से करीब 4–5 लाख के आभूषण और 10,000 रुपए नकद की चोरी की गई।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

नारायण एंक्लेव परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की घटना कैद हो गई है। फुटेज में एक व्यक्ति तौलिया से चेहरा ढके हुए सीढ़ियों से ऊपर जाता और फ्लैट में घुसता दिखाई दे रहा है। अब तक फुटेज में सिर्फ एक ही चोर नजर आया है। मनीष कुमार ने बताया कि छठ पूजा के मौके पर पूरा परिवार दशरथा स्थित अपने घर गया हुआ था। वे रोज शाम को थोड़ी देर के लिए फ्लैट आते थे, लेकिन किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। गुरुवार को जब वे घर लौटे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और पूरा सामान बिखरा पड़ा था।

जदयू जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई शिकायत

जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि दिवाली के बाद से ही उनका फ्लैट बंद था, क्योंकि वे वैशाली स्थित अपने घर चले गए थे। जब चोरी की सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि, फ्लैट में पिस्टल और कारतूस रखे थे, सब गायब हैं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गया है, उम्मीद है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।

कंकड़बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गई है। थानेदार के अनुसार, कुछ तकनीकी सुराग मिले हैं और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी संभव है।

ये भी पढ़ें- गयाजी में चुनावी हिंसा: HUM प्रत्याशी पर पत्थरबाजी और फायरिंग, हमले का VIDEO आया सामने