20 May 2025 Panchang : 20 मई यानी मंगलवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि सप्तमी है. सप्तमी तिथि मंगलवार को सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी. 20 मई को देर रात 2 बजकर 50 मिनट तक इंद्र योग रहेगा. साथ ही मंगलवार को शाम 7 बजकर 32 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा 20 मई को श्री शीतलाष्टमी का व्रत किया जाएगा. साथ ही मंगलवार को कालाष्टमी भी मनाई जाएगी. वहीं 20 मई को ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है. जानिए मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय.

20 मई 2025 का शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि- 20 मई 2025 को सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी
धनिष्ठा नक्षत्र- 20 मई को शाम 7 बजकर 32 मिनट तक
इंद्र योग- 20 मई को देर रात 2 बजकर 50 मिनट तक
20 मई 2025 व्रत-त्यौहार- शीतलाष्टमी व्रत, कालाष्टमी, दूसरा बड़ा मंगल

राहुकाल का समय

दिल्ली- दोपहर बाद 03:43 से शाम 05:25 तक
मुंबई- दोपहर बाद 03:51 से शाम 05:29 तक
चंडीगढ़- दोपहर बाद 03:46 से शाम 05:30 तक
लखनऊ- दोपहर बाद 03:26 से शाम 05:07 तक
भोपाल- दोपहर बाद 03:36 से शाम 05:16 तक
कोलकाता- दोपहर 02:52 से शाम 04:32 तक
अहमदाबाद- दोपहर बाद 03:55 से शाम 05:35 तक
चेन्नई- दोपहर बाद 03:17 से शाम 04:52 तक

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:27 am
सूर्यास्त- शाम 7:07 pm