मुंबई. महाराष्ट्र से कोरोना को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में कई मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी डिप्टी सीएम अजीत पवार ने दी है. राज्य में मंत्री और विधायकों के संक्रमित होने से सरकार की चिंता और बढ़ गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने लोगों से जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारत में अब तक सबसे ज्यादा ओमीक्रॉन संक्रमित महाराष्ट्र में 454 पाए गए हैं. लोगों को नए वेरिएंट से बचाने के लिए बचाव दल के साथ बैठकें की जा रही है.

जानिए कौन- कौन हुआ संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना से 10 मंत्री और 20 विधायक संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित हुए कुछ मंत्रियों और विधायकों के नाम सामने आए हैं.

बालासाहेब थोरात- मंत्री

वर्षा गायकवाड- मंत्री

केसी पाडवी- मंत्री

प्राजक्त तनपुरे- मंत्री

यशोमती ठाकुर- मंत्री

सागर मेघे- विधायक

राधाकृष्ण विखे पाटिल- विधायक

शेखर निकम- विधायक

इंद्रनील नाइक- विधायक

चंद्रकांत पाटिल- विधायक

माधुरी मिसाल- विधायक

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने डिविजनल कमिश्नर और कलेक्टर को लिखे पत्र में कोरोना की तीसरी लहर को हल्के में न लेने की सलाह दी है. स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में आगाह करते हुए कहा है कि कोविड-19 मामलों की जिनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है. उसमें से 70 फीसदी मामलों में डेल्टा वेरिएंट होने की बात सामने आई है.

मुंबई में तेजी से बढ़े मामले

पिछले 2 हफ्तों में महाराष्ट्र में कोरोना के ऐक्टिव मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. दिसंबर के अंतिम हफ्ते में राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर साढ़े ग्यारह हजार से अधिक हो गई है. अकेले मुंबई में दो हफ्तों के भीतर ऐक्टिव मामलों की संख्या करीब 6 हजार तक पहुंच गई है. देश में सिर्फ ओमीक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. इस बीच राज्य में कई जगहों पर कोरोना को लेकर पाबंदियां लगाई गई हैं.