रामकुमार यादव, अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के कोविड वार्डों से बुधवार को 20 मरीज डिस्चार्ज किये गए. डिस्चार्ज किए गए मरीज कोरिया और बलरामपुर जिले के है. अप्रैल महीने से संचालित अंबिकापुर के कोविड-19 अस्पताल में अब तक 81 कोरोना पाजटिव मरीज आ चुके हैं. जिनमें 20 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है.
अब अंबिकापुर के इस वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 बची है. गौरतलब है कि अंबिकापुर में 100 बेड वाले कोविड अस्पताल में आईसीयू मिलाकर 5 वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें सरगुजा संभाग के पांचों जिले के कोरोना मरीज को रखा गया है.