सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। डेंगू को लेकर राजधानी रायपुर से राहत भर खबर आई है. महीनेभर में मिले 20 मरीजों ने डेंगू को मात दे दी है. इस तरह से वर्तमान में रायपुर में डेंगू का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी की माने तो युद्ध स्तर पर सफाई अभियान जारी है. हफ़्ते दो हफ़्ते बाद डेंगू का सफ़ाया हो जाएगा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास चर्चा में बताया कि पिछले एक माह में डेंगू के 20 मरीज़ मिले थे. राहत की बात यह है कि सभी मरीज़ सकुशल है डेंगू से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान स्थिति में एक भी एक्टिव मरीज़ नहीं हैं. साथ ही बताया कि इस दौरान लगातार मरीज़ जहाँ से मिले थे, वहाँ ट्रेसिंग किया गया. अभियान बनाकर पानी ख़ाली कराने के साथ लोगों को जागरूक किया गया कि डेंगू क्यों फैलता है. इसको कैसे रोका जा सकता है.
डॉ. चौधरी ने बताया कि चाहे हॉस्पिटल सरकारी हो या प्रायवेट एंटीजेन में निगेटिव आने के बाद उसको एलाइजा टेस्ट कराया जाता है और एलाइजा टेस्ट निगेटिव आया है, तो डेंगू ग्रसित माना जाता है. एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू के इलाज के दिशा निर्देश दी गई. उन्होंने बताया कि इस तरह से अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से मरीज़ों की संख्या में कमी आ रही है.
डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि हफ़्ते 2 हफ़्ते में डेंगू का सफ़ाया हो जाएगा. लोग जागरूक रहे तो डेंगू एक्टिव मरीज़ ही नहीं मिलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि डेंगू गंदे पानी से नहीं बल्कि सा पानी से पैदा होता है. इसलिए अपने घर के आस-पास बारिश के पानी या कूलर में पानी रख के रहने ना दे उसको ख़ाली कर साफ़ सफ़ाई करें.