रेणु अग्रवाल, धार। कारम बांध (karam dam) से जहां से नहर निकाला गया था, उसके पास की दीवार ढह गई है। इसी जगह से बांध में सबसे पहले लीकेज हुआ था। रविवार शाम तक बांध की वॉल का करीब 20 फीसदी हिस्सा ढह गया है। बांध ढहने का वीडियो भी आया है, जो काफी डरावना है। डैम से पानी का काफी तेज बहाव हो रहा है। इससे पानी खेतों और गांवों में घुसना शुरू हो गया है। बांध में जहां पर कट लगाया गया था उसके पास से मिट्टी का कटाव तेजी से बढ़ने के कारण बांध के बहने का खतरा बढ़ा गया है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

EXCLUSIVE VIDEO: जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने नदी में लगाई छलांग, हाथ में तिरंगा पड़कर नर्मदा नदी में 10 किमी तैरते हुए तय किया सफर

इधझर सीएम शिवराज सिंह चौहान स्टेट सिचुएशन रूम से पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सीएम हर समय निर्माणाधीन डैम से निकाले जा रहे पानी की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से फोन पर चर्चा कर उन्हें निर्माणाधीन डैम से निकाले जा रहे पानी की यथास्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि डैम से पानी का बहाव तेज हुआ है लेकिन नियंत्रण में है। सरकार के प्रयासों से निर्माणाधीन डैम की मिट्टी का कटाव हो रहा है जिससे डैम का पानी कम हो रहा है। इधर मुख्यमंत्री ने प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

जुलूस तो कई तरह के देखे होंगे, पर Lalluram.Com पर पहली बार देखिए ‘मगरमच्छ का जुलूस’, जानिए क्या कहता है पशु क्रूरता अधिनियम

जानकारी के अनुसार कारम बांध से जहां से लीकेज था, वहीं की दीवार तोड़कर पानी निकाला जा रहा था। रविवार शाम को बांध की दीवार का करीब 20 फीट का हिस्सा पानी में बह गया है। बांध से पानी का बहाव तेजी से बढ़ा है। ऐसा लग रहा था मानो बांध फूट गया है। सूत्रों के अनुसार बांध का हिस्सा बह जाने से पानी का बहाव तेज हुआ है। ये पानी कोठिदा और एक और नजदीकी गांव में घुस गया है। पानी बहकर कारम नदी में जा रहा है। जो आगे जाकर महेश्वर के संगम से नर्मदा में मिल जाएगा। अब प्रशासन की चुनौती ये भी है कि नर्मदा किनारे वाले गांवों को इस पानी से प्रभावित होने से बचाया जाए। 

…जब अपने अंडों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई दो चिड़िया, आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus