चंडीगढ़. अमृतसर में स्कॉच व्हिस्की के अवैध निर्माण और बिक्री सामने आने के बाद आबकारी विभाग ने नकली स्कॉच व्हिस्की और अवैध शराब की जांच के लिए 20 टीमों का गठन कर दिया है.
ये टीमें पंजाब में रेड संभावित ठिकानों पर नकली व अवैध शराब की जांच करेंगी. कुछ समय पहले फतेहगढ़ साहिब, राजपुरा, अमृतसर, गुरदासपुर, पटियाला, रोपड़, मोहाली, डेरा अस्सी में अवैध शराब बनाए जाने के मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर आबकारीर एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए थे. अमृतसर में स्कॉच व्हिस्की के अवैध निर्माण और बिक्री की जानकारी मिलने पर विभाग ने 6 सितंबर रात मुख्य मुलजिम राजवीर सिंह और उसके साथी शिवम को गिरफ्तार किया था.
वहीं, स्कॉच व्हिस्की को 10 पेटियां जब्त की थीं. पंजाब में चंडीगढ़, हिमाचल, हरियाणा और राजस्थान से अवैध शराब लाई जाती है और अवैध कारोबार होता है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है. कहीं मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध और नकली शराब बनाने वालों पर अभियान चलाया जाए.