हेमंत शर्मा इंदौर. भंवरकुआ थाने के दो आरक्षक ने बस पकड़ने के बाद बस को छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत बस मालिक ने लोकायुक्त में कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त ने दोनों आरक्षक पर केस दर्ज किया है. फिलहाल दोनों आरक्षक फरार है.
थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल और एक अन्य सोमवार को एक बस को जप्त कर थाने लेकर पहुंचे थे. यहां बस के ड्राइवर और कंडक्टर से आरक्षक राहुल और एक अन्य आरक्षक ने बस छोड़ने के बदले 20 हजार रुपए की मांग की. वही बस मालिक राम कुमार ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर दी थी.
लोकायुक्त आरक्षकों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए भवरकुआं थाने के चक्कर लगाती रही. वही दोनों आरक्षक ने शंका होने पर अपना मोबाइल बंद करदिया है और फरार हो गए हैं. लोकायुक्त ने दोनों आरक्षक राहुल और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरक्षकों को निलंबित करने के लिए लोकायुक्त पुलिस द्वारा थाने में एक पत्र भी लिखा है. लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर दोनों आरक्षक की तलाश की जा रही है.