लुधियाना। अमृतसर के जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन रद्द की गई है और कई ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया गया। साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 21 जून से 24 जून तक अमृतसर से चलने व आने वाली बीस ट्रेनें रद्द की गई हैं।
इसी तरह 27 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 16 ट्रेनें री-शेड्यूल, दो शार्ट टर्मिनेटेड की गई हैं।
ये ट्रेनें की गईं रद्द
रेल अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़- अमृतसर ट्रेन संख्या 12411 को 21 जून से 23 जून, अमृतसर- चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 12412 को 21 से 23 जून तक, अमृतसर- नंगल डैम 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-अमृतसर 21 से 23 जून, चंडीगढ़-अमृतसर ट्रेन संख्या 14541 को 21 से 22 जून, अमृतसर-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 14542 को 22 से 23 जून, अमृतसर- न्यू दिल्ली ट्रेन संख्या 14680 को 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-जालंधर सिटी ट्रेन संख्या 14681 को 21 से 23 जून तक रद्द किया गया है।
जालंधर सिटी-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 14682 को 22 से 24 जून, न्यू दिल्ली- अमृतसर ट्रेन संख्या 14679 को 22 से 24 जून, अमृतसर- हरिद्वार ट्रेन संख्या 12054 को 22 से 23 जून, जालंधर सिटी- अमृतसर ट्रेन संख्या 74641 को 21 से 23 जून, अमृतसर-कादियां ट्रेन संख्या 74691 को 21 जून, कादियां-अमृतसर ट्रेन संख्या 74692 को 21 से 23 जून तक रद किया गया है।

इसक अलावा, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74603 को छह से 23 जून, तरनतारन-ब्यास ट्रेन संख्या 74604 को छह से 23 जून, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74605 को छह से 23 जून, तरनतारन- ब्यास ट्रेन संख्या 74606 को छह से 23 जून, भगतवांवाला- खेमकरण ट्रेन संख्या 74686 को 10 से 23 जून व खेमकरण-भगतांवाला से ट्रेन संख्या 74685 को 10 से 23 जून तक रद किया गया है।
इन ट्रेनों के बदले गए हैं रूट
27 ट्रेनों के रूट बदले, 16 री-शेड्यूल, दो शार्ट टर्मिनेटेड, व दो शार्ट ओरिजिनेटेड की गई हैं। इन ट्रेनों में लुधियाना और ढंडारी से यात्रियों का सफर होता है। इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य चलने के चलते साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित होगी जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।
- Asia Cup 2025: पहले ही मैच में हो गया बड़ा कमाल, बाबर ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का ये खास रिकॉर्ड, अब टारगेट पर हैं कोहली
- विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: CBI ने दर्ज कराई है FIR, ये है पूरा मामला
- मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?
- मोतिहारी और सीतामढ़ी में सीमा सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
- CG Morning News : CM साय लेंगे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, बिजली ऑफिस के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे AAP प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप… पढ़ें और भी खबरें