लुधियाना। अमृतसर के जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन रद्द की गई है और कई ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया गया। साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 21 जून से 24 जून तक अमृतसर से चलने व आने वाली बीस ट्रेनें रद्द की गई हैं।
इसी तरह 27 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 16 ट्रेनें री-शेड्यूल, दो शार्ट टर्मिनेटेड की गई हैं।
ये ट्रेनें की गईं रद्द
रेल अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़- अमृतसर ट्रेन संख्या 12411 को 21 जून से 23 जून, अमृतसर- चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 12412 को 21 से 23 जून तक, अमृतसर- नंगल डैम 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-अमृतसर 21 से 23 जून, चंडीगढ़-अमृतसर ट्रेन संख्या 14541 को 21 से 22 जून, अमृतसर-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 14542 को 22 से 23 जून, अमृतसर- न्यू दिल्ली ट्रेन संख्या 14680 को 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-जालंधर सिटी ट्रेन संख्या 14681 को 21 से 23 जून तक रद्द किया गया है।
जालंधर सिटी-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 14682 को 22 से 24 जून, न्यू दिल्ली- अमृतसर ट्रेन संख्या 14679 को 22 से 24 जून, अमृतसर- हरिद्वार ट्रेन संख्या 12054 को 22 से 23 जून, जालंधर सिटी- अमृतसर ट्रेन संख्या 74641 को 21 से 23 जून, अमृतसर-कादियां ट्रेन संख्या 74691 को 21 जून, कादियां-अमृतसर ट्रेन संख्या 74692 को 21 से 23 जून तक रद किया गया है।

इसक अलावा, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74603 को छह से 23 जून, तरनतारन-ब्यास ट्रेन संख्या 74604 को छह से 23 जून, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74605 को छह से 23 जून, तरनतारन- ब्यास ट्रेन संख्या 74606 को छह से 23 जून, भगतवांवाला- खेमकरण ट्रेन संख्या 74686 को 10 से 23 जून व खेमकरण-भगतांवाला से ट्रेन संख्या 74685 को 10 से 23 जून तक रद किया गया है।
इन ट्रेनों के बदले गए हैं रूट
27 ट्रेनों के रूट बदले, 16 री-शेड्यूल, दो शार्ट टर्मिनेटेड, व दो शार्ट ओरिजिनेटेड की गई हैं। इन ट्रेनों में लुधियाना और ढंडारी से यात्रियों का सफर होता है। इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य चलने के चलते साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित होगी जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।
- कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन याद से करें यह काम, भगवान कृष्ण की बरसेगी कृपा, सभी परेशानी होंगी दूर…
- योगी सरकार की वित्तीय समावेशन नीति का दिख रहा बैंकों पर असर, मजबूत हुआ नेटवर्क
- जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खा
- ‘भारत में हैं, तो मेड इन इंडिया खरीदें’; ‘वोकल फॉर लोकल’ का जिक्र कर PM मोदी का ट्रंप को संदेश
- छप्पर पर मंडराया मौत का साया, रातभर जागकर चौकीदार करता रहा परिवार, सुबह ली राहत की सांस, VIDEO देख छूट जाएगा पसीना