Crime News. वैसे भाई-बहन के रिश्ते को सबसे पवित्र माने जाते हैं, लेकिन इस रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक 20 साल के युवक को अपनी ही 18 साल की चचेरी बहन से इश्क हो गया. इसकी भनक जैसे ही घरवालों को लगी ताे युवक की शादी दूसरी जगह करा दी. इससे आहत होकर भाई-बहन ने एक ही फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का है. शाहजहांपुर के परौर थाना इलाके के एक गांव में रहने वाला युवक अपने सगे ताऊ की की बेटी से प्रेम-प्रसंग में था. जब इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों को डांटा-फटकारा और बहुत समझाने की कोशिश की. करीब पांच महीने पहले घरवालों ने युवक की शादी दूसरी जगह कर दी थी. इसके अलावा लड़की की भी उसके परिजनों ने शादी तय कर दी थी. शुक्रवार को विवाह कार्यक्रम की रस्म होनी थी और 9 जुलाई को बारात आनी थी. इसी बीच युवक-युवती ने घर के बाहर बनी कोठरी में एक ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें – 7वीं की छात्रा से मौलाना ने किया रेप, अदालत ने 10 साल की सुनाई सजा

एक ही फंदे पर लटके मिले दोनों के शव

भूसा लेने गए परिवार के सदस्य ने जब दोनों को एक ही फंदे से लटका देखा तो वह चीख पड़ा. शोर-शराबा होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारने के बाद पंचनामा की कार्रवाई की. एसपी देहात मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक