दुर्ग जिले के धमधा तहसील अंतर्गत ग्राम राजपुर में स्थित गौशाला में गायों की मौत पर प्रदेश के कृषि,सिंचाई,पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जांच कर 19 अगस्त की सुबह तक रिपोर्ट तैयार करने निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि श्री अग्रवाल कृषि विभाग की अध्ययन यात्रा में इजराइल प्रवास पर है। इस घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के संचालक पशुपालन डॉ.एसके पांडे से फोन पर चर्चा की। उस वक्त डॉ पांडे दिल्ली में थे। श्री अग्रवाल ने उन्हें तत्काल रायपुर पहुँचने के निर्देश दिए।

 

श्री अग्रवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में गायों की मौत कोई साधारण बात नही है। कही न कही गंभीर त्रुटि हुई है। इस मामले में जिनकी भी संलिप्तता होगी,जो भी गुनाहगार होंगे उन पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।