रायपुर। धमतरी के मगरलोड इलाके में स्थित एक गौशाला में 200 गायों की मौत के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच समिति का गठन कर दिया है. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने विधायक गुरूमुख सिंह होरा के नेतृत्व में 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.जांच समिति गौशाला जाकर मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेगी.
जांच समिति में विधायक गुरूमुख सिंह होरा के अलावा पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक माधव सिंह ध्रुव, पूर्व विधायक लेखराम साहू, प्रदेश सचिव पंकज महावर, जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पंचायत राज संगठन संयोजक नीलम चंद्राकर, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष तपन चंद्राकर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश साहू हैं.
आपको बता दें कि मगरलोड इलाके के पास स्थित ग्राम राजाडेरा में वेदमाता गायत्री के नाम से स्थित एक गौशाला में पिछले 10 दिनों में 200 गायों की मौत हो गई. गायों की मौत के बाद उन्हें पास के ही जंगल में फेंक दिया गया. शव से दुर्गंध उठने के बाद आस-पास के गांव वाले जब वहां पहुंचे तो उन्होंने गायों को मृत देखा और मीडियों को इस मामले की जानकारी दी. खबर के बाद पुलिस ने गौशाला संचालक को गिरफ्तार कर लिया था.