धमतरी। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. जिले के मगरलोड इलाके में स्थित वेदमाता गायत्री कामधेनू गौशाला में सैकड़ों गायों की भूख से मौत के मामले में पुलिस ने गौशाला संचालक मनहरण साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संचालक के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

आरोपी

 

यह था मामला

गौशाला में पिछले 10 दिनों में 200 गायों की भूख से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह गौशाला गरियाबंद जिला में रहने वाला एक शख्स चला रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि गौशाला के संचालन को लेकर संचालक के पास किसी भी तरह के कोई दस्तावेज भी नहीं हैं. फर्जी तरीके से चल रही इस गौशाला को लेकर प्रशासन के कानों में किसी भी तरह की कोई खबर ही नहीं थी.
मगरलोड इलाके के राजाडेरा गांव से 3 किलोमीटर दूर ये गौशाला संचालित हो रही है. यहां 200 गायों की मौत होने के बाद यहां बाकी की गायों की हालत भी काफी दयनीय बताई जा रही है. गौशाला में गायों के लिए ना चारा है और ना ही पीने का पानी ही उपलब्ध है.

ऐसे हुआ खुलासा

गौशाला संचालक अपने गुनाहों को छिपाने के लिये मृत गायों का शव जंगल के चारों ओर फेंक दिया. मृत गायों की बदबू आस-पास के गांवों में फैल गई. परेशान ग्रामीणों ने इसकी खबर लल्लूराम डॉट के संवादादाता को दी. बताया जा रहा है गौशाला संचालक ईलाके मे घूम-घूम कर ऐसे लोगो से मिलकर गाय इकट्ठा करते है जो गाय को पालने मे सक्षम नहीं होते है. यही नहीं गौशाला संचालक बकायदा गायों के पालन पोषण के लिये किसानो से मोटी रकम भी वसूल करता है. गाय देने वाले किसान का कहना है कि आर्थिक हालात खराब होने के चलते उन्होंने अपनी गाय गौशाला को दी. लेकिन यहां कुछ और ही दिखाई दिया. वहीं इलाके के लोग गायों की मौत को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत करने की बात कह रहे है साथ ही गौशाला सचालक के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है.