लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. जिसमें सीएम ने कहा कि मुख्यालयों की नगर पालिकाएं बेहतरीन नगरीय अवस्थापना का मानक बनेंगी. जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं में गौरव पथ, स्मार्ट क्लासरूम, ईवी स्टेशन और डिजिटल सेवाएं विकसित होंगी. हब-एंड-स्पोक मॉडल से नगर पालिकाओं को जोड़कर आधुनिक निगरानी और सुरक्षा मिलेगी.

समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों का अपना भवन हो. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नगर निगम कर बकाये की विसंगतियों पर अभियान चलाकर इसका त्वरित समाधान करे. वहीं उन्होंने अन्य नगरों में 650 बसें खरीदने की योजना की बात भी कही. उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर रुट पर जल्द ही 200 इलेक्ट्रिक बसें बढ़ेंगी.

इसे भी पढ़ें : ‘बाबा’ हैं तो नो टेंशन… अब UP में आसानी से मिल जाएगा पुश्तैनी जमीन का नक्शा, सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर

योगी ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों को प्रोत्साहन के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार करना होगा. इसके अलावा सीएम ने नगर निगमों की वित्तीय स्वीकृति सीमा 20 साल बाद बढ़ाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज और खेल परिसर बनेगा.