रायपुर. एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट की टीम ने अवैध रूप से हो रही गैस सिलेण्डर की बिक्री का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने 200 खाली और भरे सिलेंडर जब्त किया है. जब्त सामान की कीमत 3 लाख रुपये आंंकी जा रही है. वहीं मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, लीली चौक स्थित कल्याण गैस हाउस के संचालक द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों से कमर्शियल गैस सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग कर अवैध रूप से गैस सिलेण्डर बिक्री की जा रहीं थी. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद गैस हाउस में जाकर रेड की कार्रवाई की गई. रेड कार्रवाई के दौरान दुकान में 2 व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें से 1 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया. दुकान में उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सीताराम अग्रवाल बताया. साथ ही खुद को कल्याण गैस हाउस का संचालक बताया.

टीम के सदस्यों द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर घरेलू गैस सिलेण्डरों से कमर्शियल गैस सिलेण्डरों में रिफलिंग वैक्यूम मोटर से गैस रिफलिंग बरामद किया गया. वहीं गैस रिफलिंग करने और गैस सिलेण्डर रखने और खरीदी-बिक्री करने के संबंध में सीताराम अग्रवाल से दस्तावेज, पंजीयन और अन्य कागजात की मांग की गई तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था.

वहीं आरोपी सीताराम अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे और अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों में रिफलिंग वैक्यूम मोटर से गैस रिफलिंग करते अलग-अलग कंपनियों के 100 नग छोटे/बड़े भरा गैस सिलेण्डर और 100 नग छोटे/बड़े खाली गैस सिलेण्डर कुल 200 नग गैस सिलेण्डर, 2 नग इलेक्ट्रानिक तराजू और गैस रिफलिंग वैक्यूम मोटर जुमला कीमत लगभग 3,00,000 रुपये जब्त कर आरोपी सीताराम अग्रवाल के खिलाफ थाना आजाद चौक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.