मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश में मुरैना जिले में गांव की जमीन कच्ची शराब उगल रही है. पुलिस ने दबिश देकर 7 हजार से अधिक लीटर लहान जमीन से निकाला है. 200 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है. पुलिस ने गंदी नालियों, खेतों और घरों के परिसर में खुदाई कर लहान के 35 ड्रम और कच्ची शराब का एक ड्रम निकला है.

पूरा मामला अम्बाह के वित्त पुरा गांव का है, जहां जमीन में गड़े अवैध लहान को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी. अवैध शराब के कारोबार से जुडे़ तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के घर भी छानबीन हुई है. गांव में लंबे अरसे से कच्ची शराब का निर्माण का कार्य चल रहा था.

MP में हैवानियत का सिलसिला जारी: 8 के बाद 10 साल की दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म, चॉकलेट देने के बहाने बुलाया था घर

बाइक और ट्रक की टक्कर के बाद वाहनों में लगी आग, जवान घायल

एन.के.भटेले, भिंड। जिले के गोहद चौराहा इलाके में हाइवे पर चीमका गांव के पास बाइक और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत के बाद वाहनों में आग लग गई. आग लगने से दोनों वाहन जलकर ख़ाक हो गए. हादसे में बाइक सवार आर्मी जवान गम्भीर रूप से घायल है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही गोहद चौराहा पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

https://youtu.be/p5qPnKPNlUY

बताया जा रहा है कि मुरैना जिले के पोरसा इलाके के कुंअर पूरा निवासी आर्मी जवान विजय सिंह मेहंगाव से ग्वालियर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान गोहद चौराहा के छीमका गाँव के पास उसकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक में आग लग गई. जिसने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया. लोगों की सूचना पर फ़ायर ब्रिगेड तो पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक बाइक और ट्रक जलकर ख़ाक हो चुके थे.

गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस सबकी बाप है! जिस ढाबे में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर लहराया चाकू, उसी ढाबे में पुलिस ने लगवाया झाड़ू-पोछा, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus