हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 200 लोगों की मौत का दावा मृतक के परिजन कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ पर लाशों का ढेर लग गया है, लेकिन यहां एक ही डॉक्टर मौजूद है और अब तक जिम्मेदार लोग पहुंचे नहीं है.
सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में भोले बाबा का सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत की खबर आ रही है. वहीं मृतकों के परिजनों ने 200 लोगों की मौत की बात कह रहे हैं. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. लोगों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी.
इसे भी पढ़ें – UP में भीषण सड़क हादसा: कार और बस की आमने-सामने भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में लगभग 100 से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं लगभग 150 लोग घायल होने की बात कही जा रही है.
चश्मदीद ने बताई दर्दनाक दास्तां
हादसे की चश्मदीद ज्योति ने बताया कि हम लोग सत्संग में गए थे. सत्संग में भारी भीड़ थी और निकलने के लिए जगह ही नहीं थी तो खेत की तरफ से निकलने की कोशिश कर रहे थे. वहां बहुत सारी बाइक खड़ी थी. यहां धक्का-मुक्की हो गई और पांव रखने के लिए जगह भी नहीं थी. अचानक हम जमीन पर गिर गए और लोग हमारे ऊपर से जाने लगे. यहां बहुत लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
DM ने कही ये बात
जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि यहां सिकंद्राराऊ तहसील में भोले बाबा का समागम चल रहा था. उसका अंत हो रहा था तभी उमस की वजह से यह घटना घटित हुई है. जिला प्रशासन इस पर पूरी कार्रवाई कर रहा है. इस समय घायलों को अस्पताल भेज कर उनका इलाज कराया जा रहा है. अभी मृतकों की सही संख्या पता नहीं चली है.
उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित
डीएम ने कहा कि डॉक्टरों ने 50 से 60 लोग के मृत होने की जानकारी दी गई है. परमिशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एसडीएम सिकंदराराऊ द्वारा परमिशन दी गई थी. प्राइवेट कार्यक्रम था कानून व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी. अंदर उनके द्वारा व्यवस्थाएं की गई थी. उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक