अनूप दुबे,  ढीमरखेड़ा। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के झिन्ना पिपरिया के उपार्जन केन्द्र और उमरियापान से एक ही पंजीयन में खरीदी केन्द्र से दोबारा धान बेचने वालों पर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की गई है। बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली से धान परिवहन करते हुए करीब 200 बोरी धान और पिकअप वाहन के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की। जिसे उमरियापान थाने की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।

खेती करने जा रहे दो किसान की मौत: ट्रैक्टर समेत चार लोग तालाब में डूबे, थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

एसडीएम ढीमरखेडा विंकी सिंहमारे उइके ने बताया कि झिन्ना पिपरिया उपार्जन समिति की तरफ ले जाते हुए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19GA1325 में परिवहन की जा रही 125 धान की बोरी जब्त की गई। तहसीलदार अजय मिश्रा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेश जाटव की टीम ने मिलकर धान को जब्त करने के बाद वाहन पुलिस थाना में खड़ा कर दिए।

अस्पताल के बाहर खड़ी PCR वाहन में लगी आग, मची अफरा-तफरी, घटना सीसीटीवी में कैद

उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने ग्राम उमरियापान में ट्रैक्टर चालक अजय गोटिया द्वारा बिना नंबर कि ट्रॉली में करीब 75 बोरी धान पकड़ी। वहीं जांच स्थल में पंजीयन दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाने की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित धान जब्त किया गया। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus