![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कोलकाता(Kolkata) के सबसे बड़े सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पतालों(Govenment Hospital) में से एक सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल अस्पताल (SSKMH) ने केवल 5 दिनों में 200 से अधिक सर्जरी करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि आम धारणा को चुनौती देती है कि सरकारी अस्पतालों में काम नहीं होता.
डायरेक्टर मणिमोय बनर्जी, डॉ. अभिमन्यु बसु और डॉ. दीप्तेंद्र सरकार सहित वरिष्ठ डॉक्टरों की पहल का श्रेय सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल अस्पताल को मिलता है, जहां 30 से अधिक डॉक्टरों की एक टीम ने मिलकर प्रतिदिन 35 से 40 ऑपरेशन किए. सर्जरी और लेप्रोस्कोपी विभाग के प्रमुख डॉ. और प्रोफेसर अभिमन्यु बसु और डॉ. दीप्तेंद्र सरकार की देखरेख में यह कार्य सफल रहा.
रिकॉर्ड के अनुसार, सर्जरी और लेप्रोस्कोपी विभाग के सर्जन दीप्तेंद्र सरकार ने कहा, ‘हम दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहते थे. इसी तरह काम किया जाना चाहिए. हम सभी डॉक्टर चाहते थे कि ये सर्जरी जल्दी से हो जाएं.’
डॉ. सिराज अहमद ने कहा, “हम देख रहे थे कि कई सर्जरी लंबित थीं. इस अस्पताल में हर दिन हजारों लोग इलाज के लिए आते हैं. नतीजतन, उस मामले में सर्जरी की तारीख तय करने में देरी हुई. पहले, अगर बहुत अधिक सर्जरी होती थी, तो हम एक दिन में 10 सर्जरी करते थे. लेकिन अब हम और अधिक कर सकते हैं, और हम यही कर रहे हैं. इस बार हमने पांच दिनों में दो सौ से अधिक सर्जरी की हैं.“
देश लौटे PM मोदी, अब खत्म होगा दिल्ली CM पर सस्पेंस…15 नाम शॉर्टलिस्ट, PM मोदी लेंगे फाइनल फैसला!
एसएसकेएम अस्पताल, अपनी चिकित्सा सुविधाओं को और बढ़ाते हुए, टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से एक कैंसर देखभाल केंद्र स्थापित करने के लिए भी तैयार है. मरीजों के परिजनों में खुशी है और कई लोगों का मानना है कि इस प्रवृत्ति से सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार जारी रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक