रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ दिनों पहले 2 हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया था. इन नोटों को बैंक अकाउंट में जमा करने या बैंक से बदलने के लिए RBI ने 30 सितंबर तक का समय दिया है. बंद किए गए 2000 रुपए के नोटों को या तो बैंक अकाउंट में जमा किया जा सकता है या किसी दूसरे नोट से एक्सचेंज किया जा सकता है.

RBI ने बैंकों को एक्सचेंज के लिए पहले ही सभी जरूरी व्यवस्था करने की सलाह दी थी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे पब्लिक सेक्टर के बैंकों और प्रमुख प्राइवेट बैंक, जैसे HDFC बैंक ने 2,000 रुपए का नोट एक्सचेंज करने के लिए स्पष्टीकरण जारी किया है. आइए जानते हैं कि 2000 रुपए का नोट बदलने के SBI, PNB और HDFC जैसे बड़े बैंकों ने क्या नियम लागू किए हैं और इन बैंकों में नोट एक्सचेंज करने का पूरा प्रोसेस क्या है. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

PNB में 2000 का नोट एक्सचेंज करने का प्रोसेस

PNB ने साफ किया कि 2000 का नोट एक्सचेंज करने के लिए कोई आधार कार्ड या ऑफिशियल वेरिफाइड डॉक्यूमेंट (OVD) की जरूरत नहीं है. साथ ही, ग्राहकों को इसके लिए कोई फॉर्म नहीं भरना होगा. बैंक ने ये सफाई तब जारी की, जब सोशल मीडिया पर पुराने फॉर्म वायरल होने लगे, जिनमें 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए कुछ अतिरिक्त व्यक्तिगत जानकारी मांगी गई थीं.

SBI में 2,000 रुपए के नोट एक्सचेंज करने का नियम

इससे पहले, SBI ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि एक बार में 20,000 रुपए की लिमिट तक 2,000 रुपए के नोट बिना किसी फॉर्म या स्लिप के बदले जाएंगे. इसके अलावा, SBI ने कहा कि एक्सचेंज के समय कोई पहचान प्रमाण दिखाने की भी जरूरत नहीं है.

HDFC बैंक में कैसे बदलें 2000 रुपए का नोट

इस बीच HDFC बैंक ने कहा, “हम आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी 2000 रुपए के नोटों पर अपडेट करना चाहते हैं. कृपया नीचे दिए नियमों को ध्यान से पढ़ें:

लीगल टेंडर एश्योरेंस – 2,000 रुपए का बैंक नोट लीगल टेंडर रहेगा. आप इसे अपने सभी लेन-देन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई भी पेमेंट 2000 रुपए के नोट में ले सकते हैं. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …

बिना किसी परेशानी के जमा करें – आप 30 सितंबर, 2023 तक किसी भी ब्रांच में अपने HDFC बैंक अकाउंट में आसानी से 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं.

आसानी से करें एक्सचेंज – हम 23 मई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक HDFC बैंक की किसी भी ब्रांच में एक्सचेंज सर्विस दे रहे हैं, जिससे आप हर रोज 20,000 रुपए की लिमिट के साथ 2,000 रुपए के नोट बदल सकते हैं.”

इसके अलावा, रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंकों को 2,000 रुपए के नोट बदलने या जमा करने आ रहे ग्राहकों को धूप से बचाने के लिए छाया और पीने के पानी का इंतजाम रखने की भी सलाह दी.

दरअसल, साल 2016 में नोटबंदी के दौरान, नोट बदलने के लिए बैंक की कतार में इतंजार करते हुए कई आम नागरिकों की जान जाने के आरोप लगे थे. RBI ने 2018-19 से 2,000 रुपए के नए नोटों की छपाई बंद कर दी थी. मार्च 2017 से पहले 2,000 रुपए के लगभग 89 प्रतिशत नोट जारी किए गए थे.