कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग की तरफ से आज पटना के आईटीआई परिसर में जॉब फेयर लगाया गया है, जिसमें लगभग 2000 लोगों को नौकरी दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि इस जॉब फेयर में डेढ़ लाख से लेकर ढाई लाख रुपए प्रति साल सैलरी पर लोगों को नौकरी पर रखा जाएगा. 

युवाओं को मिलेगा रोजगार 

आगे उन्होंने कहा कि टाटा टेक के माध्यम से जो भी युवा स्किल्ड युवा है, उनको समाज के बेहतर निर्माण के लिए जॉब फेयर के माध्यम से नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी जिलों में नियोजन मेला लगाकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाए. इसको लेकर देश के कई कंपनी भी बिहार आ रही हैं और युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही हैं. इसकी आज से शुरुआत होगी और उसके बाद सभी जिलों में नियोजन मेला लगाकर प्राइवेट कंपनियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में अब इतने साल पुरानी गाड़ियां बैन, चलाने पर देना पड़ सकता है भारी जुर्माना!