दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया सहित कई प्लेटफार्म पर ये खबर खूब वायरल हो रही है कि बाजार से दो हजार का नोट बंद कर दिया जाएगा। अब इस बारे में केंद्रीय मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है।

सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर वित्त राज्य मंत्री ने विराम लगा दिया है। दरअसल कई खबरें और अफवाहें चल रही थी कि 2,000 रुपये का नोट बंद होने जा रहा है। इस बारे में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।

ठाकुर ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अब तक सरकार ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर किसी तरह का प्रस्ताव पेश नहीं किया है। सरकार की कोई मंशा इस नोट को बंद करने की नहीं है। इस बारे में चल रही सभी बातें कोरी अफवाह हैं।