मुंबई। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने जा रहा है. लेकिन यह वैध मुद्रा बनी रहेगी. आरबीआई का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा/विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे.

रिजर्व बैंक ने ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत 2000 रुपए के नोट को चलन से हटाने का फैसला लिया है. रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था. वैसे भी पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे. एटीएम से भी 2000 रुपए के नोट भी मिल रहे थे. इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी.