Bihar Jobs News: बिहार में स्वास्थ्य विभाग 20,016 पदों पर बहाली करने जा रहा है. आज मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने पदों के सृजन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य विभाग के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. 

अतिरिक्त पदों का किया गया सृजन

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन की ऐतिहासिक स्वीकृति सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदान की गई है. इस निर्णय के तहत विभिन्न स्तरों पर कुल 20,016 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है, जो बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. सभी नवसृजित पदों पर कुल 2,192 करोड़ रुपए वार्षिक व्यय का अनुमान है.

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया 

विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी कि नवगठित संवर्गों की नियमावली के निर्माण हेतु एक विशेष कोषांग का गठन किया जाएगा, जो जल्द से जल्द नियमावली बनाएगी. जिसके बाद नियमावली के अनुमोदन के पश्चात शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को अधिक संगठित, उत्तरदायी और जनोन्मुखी बनाएगा तथा ‘स्वस्थ बिहार’ की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: इस तारीख से शुरू होगी गया-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव