https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/2164049477012173/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना बदलकर चौकीदार क्या लिख लिया. बीजेपी के तमाम नेताओं ने भी अपने नाम के आगे ट्विटर पर चौकीदार लिखना शुरु कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, स्मृति इरानी, छग के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता नाम बदलने की होड़ में शामिल हो गए. हालांकि अभी भी कई ऐसी बीजेपी नेता है जो इस कैंपेन में शामिल नहीं हुए है. उन्होंने अपने नाम के आगे अभी तक चौकीदारी शब्द नहीं जोड़ा है.

दरअसल बीजेपी ने राहुल गांधी के चौकीदार चोर है नारे के जवाब में ‘मैं हूं चौकीदार’ कैंपेन शुरू किया है. इसके लिए अधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई वीडियो भी ट्विट किए गए है. जिसमें मैं भी चौकीदार के नाम से वीडियो डाले गए है. मोदी का कहना है कि हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है.

बता दें कि बीजेपी ने ठीक ऐसा ही 2014 में चायवाले अभियान को लांच किया था और अब चौकीदार अभियान से जनता को लुभाने का प्रयास जारी है.