विधि अग्निहोत्री, दिल्ली/रायपुर। केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए धान की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के लिए इस बड़े फैसले पर मंजूरी दी गई। धान का समर्थन मूल्य अब 1,550 रुपये प्रति क्विंटल से 1,750 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए मंजूरी दी।
इसमें धान (सामान्य) की एमएसपी 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,750 रुपये और ग्रेड-ए वैरायटी धान की एमएसपी को 160 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,750 रुपये की गई।इससे पहले धान (सामान्य) की एमएसपी 1,550 रुपये और धान (ग्रेड-ए) की एमएसपी 1,750 रुपये प्रति क्विंटल थी। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में किसानों के उभरे गुस्से और आंदोलन के बीच सरकार ने खरीफ की फसलों पर एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक से आए 140 किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर एमएसपी बढ़ाने का आश्वासन दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में खरीफ फसलों का एमएसपी डेढ़ गुना करने को मंजूरी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा था कि इससे किसानों की आमदनी दोगुनी करने में बड़ी मदद मिलेगी।
वहीं छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने 2013 के विधानसभा चुनाव में किसानों को 2100 रूपये समर्थन मूल्य देने की घोषणा की थी. जो अब तक चुनावी गलियारों में गुम है हालाकि इसे लेकर छत्तीसगढ़ के किसानें में खासा आक्रोश है. और किसान सरकार की वादा खिलाफी से नाराज़ चल रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार का यह फैसला किसानों को थोड़ी राहत दे सकता है. गौरतलब है कि 2018 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है तो 2019 में लोकसभा चुनाव.
मोदी सरकार की ओर से किसानों के हित में लिए गए इस फैसले भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है. क्योंकि वे लगातार किसानों के आक्रोश का सामना कर रहे थे. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार को बधाई दी है. इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता, किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव गौरीशंकर श्रीवास ने भी मोदी सरकार को बधाई देते हुए किसान हित में लिए गए फैसले के लिए आभार जताया है.