रायपुर। दहेज प्रताड़ना के मामलों में सुुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का पालन कराने के लिये रायपुर पुलिस ने विशेष कार्यक्रम शुरु किया है. इसके तहत रायपुर के पुलिस ट्रांजिस्ट हॉल में आज से सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यशाला का शुभारंभ रायपुर रेंज के आई जी प्रदीप गुप्ता ने किया. इस मौके पर प्रदीप गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन की सिलसिलेवार जानकारी दी और इसका पालन सुनिश्चित कराने के लिये अधिकारियों को विस्तृत दिशानिर्देश दिये. आईजी ने सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जिलों में इन मामलों के विवेचकों को इस बारे में प्रशिक्षित करें.
कार्यशाला के पहले दिन वक्ता के रुप में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अंजली सिंह और मेनका देवांगन ने विवेचकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी थानों के सहायक उपनिरीक्षक स्तर से लेकर निरीक्षक स्तर तक के कुल 72 प्रतिभागी उपस्थित रहे. कार्यशाला के पहले दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अकबर राम कोर्राम ने की.