चीन में BYD Seagull लॉन्च होने के बाद से ही इसकी चर्चा हर जगह पर हो रही है. अब कंपनी 2025 BYD Seagull के रूप में थोड़ा अपग्रेड मॉडल को लॉन्च किया है. इसमें नए ट्रिम लेवल और पावरट्रेन ऑप्शन के साथ डिजाइन रिफ्रेश मिलता है. आइए जानते हैं कि इसे किन नए फीचर्स के साथ लाया गया है.

इस कार की कीमत ₹5.27 लाख है. बिना शोर किए इस 7 सीटर कार को 10000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा. इस कार में 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें आर्कटिक ब्लू, वार्म सन व्हाइट, पोलर नाइट ब्लैक और पीच पिंक शामिल है. इंटीरियर कलर ऑप्शन में डीप ओशन ब्लू और ड्यून पिंक शामिल है.

2025 BYD सीगल का डायमेंशन

बात करें BYD सीगल इलेक्ट्रिक कार का डायमेंशन पहले की ही तरह है. इसकी लंबाई में 3780 मिमी, चौड़ाई में 1715 मिमी, ऊंचाई में 1540 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2500 मिमी है. ​​इसके डिजाइन की बात करें तो सामने की तरफ इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, सामने का हिस्सा पहले जैसा ही नजर आता है. पीछे की तरफ बिल्ड योर ड्रीम्स लेटरिंग को BYD लेटरिंग से बदल दिया गया है.

सिंगल चार्ज पर 405Km की रेंज

फीचर की बात करें तो मोबाइल वायरलेस चार्जर, हीटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स से लैस हैं. इसमें 7-इंच की इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और 10.1-इंच की रोटेटेबल इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है. इसका 30.08 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर करीब 305Km की रेंज और 38.8 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 405Km की रेंज देता है. ये 4.9 सेकंड में 0-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

दो अलग व्हील ऑप्शन मिलेंगे

बेस विटैलिटी एडिशन में व्हील कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं. जबकि फ्रीडम एडिशन और फ्लाइंग एडिशन 16-इंच के एल्युमीनियम एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसमें 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें आर्कटिक ब्लू, वार्म सन व्हाइट, पोलर नाइट ब्लैक और पीच पिंक शामिल है. इंटीरियर कलर ऑप्शन में डीप ओशन ब्लू और ड्यून पिंक शामिल है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक