Crypto theft is booming in 2025: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया इस साल एक बार फिर साइबर हमलों की चपेट में आ गई है। साल 2025 के केवल छह महीने बीतने तक ही दुनिया भर में 2.17 अरब डॉलर (लगभग ₹18,100 करोड़) की क्रिप्टोकरेंसी चोरी हो चुकी है। यह जानकारी ब्लॉकचेन एनालिटिक्स कंपनी Chainalysis की ताजा रिपोर्ट से सामने आई है।
रिपोर्ट में साफ किया गया है कि जून 2025 तक दर्ज की गई इस चोरी में भारतीय एक्सचेंज CoinDCX से हाल ही में हुई 4.4 करोड़ डॉलर (लगभग ₹378 करोड़) की चोरी को शामिल नहीं किया गया है। अगर इस घटना को भी जोड़ लिया जाए, तो यह आंकड़ा और भी चौंकाने वाला हो सकता है।
ByBit से हुई अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो हैकिंग
Chainalysis की रिपोर्ट बताती है कि 2025 की पहली छमाही में हुई कुल चोरी 2024 के पूरे साल की तुलना में ज्यादा है। इतना ही नहीं, यह आंकड़ा 2022 में हुए अब तक के सबसे बड़े क्रिप्टो चोरी के रिकॉर्ड से भी 17% अधिक है।
2025 में अब तक हुई कुल चोरी में सबसे बड़ा हिस्सा क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ByBit से चोरी गए 1.5 अरब डॉलर का है, जो अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो हैकिंग मानी जा रही है।
इस बढ़ते साइबर खतरे से अमेरिका, जर्मनी, रूस, कनाडा, जापान, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया जैसे कई देश गंभीर चिंता में हैं, जहां क्रिप्टो सुरक्षा को लेकर लगातार चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं।
भारत भी बना हैकर्स का निशाना

भारत भी इस साइबर खतरे से अछूता नहीं रहा। हाल ही में CoinDCX ने खुलासा किया कि उसके एक साझेदार एक्सचेंज से जुड़े आंतरिक खाते में अनधिकृत एक्सेस पाया गया, जिससे करीब ₹378 करोड़ की डिजिटल संपत्ति चुरा ली गई।
CoinDCX के सह-संस्थापक सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल ने सोशल मीडिया पर भरोसा दिलाया कि ग्राहकों की फंडिंग सुरक्षित है और चोरी केवल एक आंतरिक ऑपरेशनल अकाउंट तक सीमित रही।
पिछले साल भी भारत में वज़ीरएक्स (WazirX) एक्सचेंज को हैक किया गया था, जिसमें 23 करोड़ डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था। यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी में से एक रही।
2025 में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी साइबर चोरी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लगातार हो रहे हमलों से यह साफ है कि डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि सुरक्षा ढांचे को मजबूत नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यह खतरा और गंभीर रूप ले सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H