Bihar Weather Report: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जिसका असर बिहार में तेजी से देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। बुधवार से ही इसके प्रभाव के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को इसका असर सबसे ज्यादा रहने की संभावना जताई गई है।

आईएमडी के अनुसार, ‘मोंथा’ का केंद्र फिलहाल बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है, जो लगातार उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते बिहार के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है।

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल जैसे जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। वहीं, सारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा, अरवल, जहानाबाद, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भी भारी बारिश और तूफानी हवाओं का असर रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया है कि 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में भी जोरदार बारिश हो सकती है। लगातार बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बादलों के कारण धूप नहीं निकलने से लोगों को ठंड और ठिठुरन का एहसास होने लगेगा।

आईएमडी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन दो दिनों में बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें, खुले स्थानों और पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों, क्योंकि बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने भी संभावित जलभराव, पेड़ों के गिरने और बिजली बाधित होने की स्थितियों को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: छपरा और मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की जनसभा, अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तेजस्वी की ताबड़तोड़ रैली, हिमाचल सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…