kidney stone

एक मरीज के किडनी से पथरी निकालते निकालते डॉक्टर भी दंग रह गए जब उन्हें पता चला कि एक नहीं दो नहीं बल्कि 206 पथरी निकालना है. ये मामला हैदराबाद का है जहां 57 साल के वीरामल्ला रामालक्ष्मइया नाम के मरीज के किडनी से 206 पथरी की कीहोल सर्जरी के जरिए निकाली हैं. एक घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर ये किडनी स्टोन निकालने में कामयाब हुए.

अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक गर्मी के दिनों में इस तरह के मामलें ज्यादा आते है. गर्मियों में हाई टेंपरेचर की वजह से लोगों में डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ने लगते हैं. ऐसे में लोगों को बॉडी हाइड्रेट रखने की सलाह दी जाती है. गर्मी में सोडा वाली कोल्‍ड ड्रिंक नहीं पानी चाहिए. सादा पानी, नारियल पानी, ओआरएस का घोल, छाछ आदि लेते रहने से शरीर में पानी की मात्रा बनी रहती है. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए समय समय पर पानी पीते रहना चाहिए. वहीं तेज धूप और लंबे समय तक गर्मी में नहीं रहना चाहिए.

coconut water for kids in hindi

तेलंगाना के ‘अवेयर ग्लैनईगल ग्लोबल हॉस्पिटल’ में मरीज का सफल इलाज हुआ है. मरीज नालगोन्ड के रहने वाले है. रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज एक स्थानीय डॉक्टर से दवा ले रहा था जिसे खाकर कुछ समय के लिए उसे दर्द से राहत मिल जाती थी. धीरे-धीरे उसका दर्द बढ़ता गया और हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें अपना काम तक करने में दिक्कत होने लगी. 6 महीने से पथरी के दर्द से मरीज तड़प रहा था.सर्जरी के बाद वीरामल्ला रामालक्ष्मइया अब रिकवर हो रहे हैं.

इसे भी देखे – क्या आप भी ऑफिस में करते है ये गलती… तो हो जाए सावधान

सर्जरी

ह़ॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार के मुताबिक, ‘शुरुआती जांच और एक अल्ट्रासाउंड स्कैन से पता चला कि शख्स के गुर्दे में बाईं तरफ किडनी स्टोन्स हैं. सीटी कब स्कैन में आने के बाद किडनी में पथरी की बात कन्फर्म हो गई.’ इसके बाद डॉक्टर्स ने मरीज की काउंसलिंग की और उसे एक घंटे की कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया. इस सर्जरी में सभी किडनी स्टोन्स सफलतापूर्वक निकाले गए.