हेमंत शर्मा, इंदौर. अयोध्य में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का अयोध्या में उद्घाटन करेंगे. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश में भी हर्ष का माहौल है. इसी कड़ी में भगवान राम से जुड़ी ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जहां भगवान प्रभु श्री राम के नाम की बैंक है, लेकिन इस बैंक में पैसे नहीं बल्कि राम के नाम जमा होते हैं.

दरअसल, इंदौर के स्नेह लता गंज स्थित एक ऐसी राम नाम बैंक संचालित की जा रही है जहां पर प्रभु श्री RAM के नाम की लिखी हुई कॉपियां दी जाती हैं. उसके बाद उन भरी हुई कॉपियां को जमा भी किया जाता है. विधिवत की जाने वाली प्रक्रिया में कॉपियां जमा करने वाले को धार्मिक यात्राएं या फिर उनके बच्चों की स्कूल की फीस भी दी जाती है.

इसे भी पढ़ें: शहडोल में CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने वालों को दोबारा सोचना चाहिए

राम नाम की कॉपियां होती हैं जमा

शहर में सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति, जिसे पित्र पर्वत कहा जाता है. यहां भी 15 करोड़ राम नाम कॉपियां भेंट की गई थीं. इस बैंक के संचालक लक्ष्मण सिंह सोनगरा बताते हैं कि राम नाम लिखने की प्रेरणा उन्हें उनकी माताजी से मिली थी. जिसके बाद से वह खुद भी राम नाम लिखते हैं और दूसरों से भी RAM नाम लिखवा कर कॉपियों को जमा करवाते हैं.

इसे भी पढ़ें: सिंहस्थ 2028 की तैयारी शुरू: संभागयुक्त पहुंचे तीर्थनगरी ओंकारेश्वर; आवास, पार्किंग और आवागमन को लेकर अधिकारियों से की चर्चा

1 करोड़ राम नाम की कॉपियां अयोध्या भेजेंगे

लक्ष्मण सिंह सोनगरा ने कहा कि अब एक बड़ा संकल्प लिया है कि 21 करोड़ RAM नाम की कॉपियां वे अयोध्या राम मंदिर में पहुंचाएंगे. इसके लिए उनके बेटे विजय सिंह सोनगरा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. यूपी के मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर सूचित किया है कि मंदिर में व्यवस्था करवा कर इन रामनामों को अयोध्या मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: रामवन गमन पथ पर एमपी की नई सरकार का फोकस, 16 जनवरी को चित्रकूट में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-