यूपी। कहते हैं ‘जाकौ राखे साइयां, मार सकै न कोय’… कुछ ऐसी ही कहानी बयां करती आज एक खबर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से निकलकर सामने आई है, जिसे देख औऱ सुनकर दिल दहल जाएगा. यहां एक निर्दयी मां ने अपनी बच्ची को गंगा में एक लकड़ी के बक्से में रखकर बहा दिया. इतना ही नहीं उसने उसमें देवी देवताओं की फोटो भी लगा दी.

गंगा में बहती मिली मासूम

दरअसल, गंगा जिसे मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी भी कहा जाता है, जिस गंगा में पिछले दिनों लाशों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ उसी नदी में लकड़ी के बक्से में नवजात बच्ची मिली. गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के ददरी घाट के किनारे बहते बक्से से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने तत्काल उसे बाहर निकाला. बक्सा खोला तो सभी अवाक रह गए.

चुनरी में लिपटी थी नवजात

चुनरी में लिपटी बच्ची के साथ जन्म कुंडली भी रखी थी. बॉक्स में देवी दुर्गा और भगवान विष्णु का चित्र भी चिपका हुआ था. कुंडली में बच्ची का नामकरण भी किया गया था. उसे गंगा नाम दिया गया था. बक्से में रखी कुंडली के अनुसार बच्ची 21 दिनों की है. बच्ची को नदी से निकालने वाले मल्लाह परिवार ने उसे अपने पास रखने की अधिकारियों से मांग की. फिलहाल जिला अधिकारी ने अगले 7 दिनों तक इंतजार करने की बात कही है.

देखिए वीडियो-

https://twitter.com/i/status/1404847585391562757

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक