प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जुआ और सट्टा संचालित होने की शिकायत मिलने के बाद देवास की कोतवाली थाना पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मी ऑटो और टैक्सी में बैठकर पहुंचे। इसके बाद ब्रिज के नीचे जुआ खेलते हुए 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 72 हजार रुपए और सत्ता पत्ती जब्त किया गया है। 

इसे भी पढ़ेः पीसीसी में ध्वजारोहण के बाद ‘मिर्ची बाबा’ से मिलेंगे कमलनाथ, 6 दिन से अनशन पर बैठे हैं बाबा 
जुआ और सट्टा संचालित होने की शिकायत मिलने के बाद देवास की कोतवाली थाना पुलिस ऑटो व टैक्सी में बैठकर दबिश देने पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से 72 हजार 600 की नगदी और सत्ता पत्ती जब्त भी जब्त की गई है।

इसे भी पढ़ेः इनसे मिलिए, ये हैं ‘मिस्टर 26 जनवरी’: कई बार नाम के कारण झेलनी पड़ी परेशानी पर नहीं बदला नाम, पढ़िए इनके नामकरण के पीछे की हैरान करने वाली कहानी 

कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे बड़े स्तर पर जुआ और सट्टा चल रहा हैं। आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर भाग न जाएं। इसलिए टीआई उमराव सिंह अपनी टीम को ऑटो व टैक्सी में बैठकर दबिश देने पहुंचे। पुलिस ने मौके से 21 आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जिनके पास से 72 हजार 600 रुपये की नगदी सहित जुए – सट्टे की सामग्री भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने थाना तक सभी आरोपियों का पैदल जुलूस भी निकाला।

इसे भी पढ़ेः आमिर खान के दोस्त की आर्थिक तंगी के कारण हुई मौत, पत्नी बीड़ी बनाकर बच्चों का पेट पाल रही, अब तो अपने मित्र के परिवार की मदद कीजिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ 

टीआई उमराव सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए तीन टीम बनाकर दबिश दी गई थी। आरोपियों को शक न हो इसलिए हम ऑटो और टैक्सी में बैठकर दबिश देने पहुँचे थे। मौके से 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 72 हजार 600 की नगदी बरामद की गई हैं। साथ ही मुख्य आरोपी अब्दुल कलाम व सैफ के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही की जाएंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus