राज्यसभा चुनाव से पहले राज्यों में भारी राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है. शनिवार को प्रदेश के मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रविवार को मंत्रियों ने शपथ ले ली है, जिसमें 7 नए चेहरे भी शामिल हैं.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल के सभी 21 सदस्यों ने रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. पहली बार राज्य सचिवालय यानी लोकसेवा भवन में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई.
21 मंत्रियों ने ली शपथ
पुराने मंत्रिमंडल में 20 सदस्य थे, जबकि नए मंत्रिमंडल में 21 सदस्य हैं. राज्य के राजनीतिक इतिहास में पहली बार मंत्रियों को कैबिनेट में फेरबदल से एक दिन पहले तत्काल प्रभाव से पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था. पुराने मंत्रिमंडल के मात्र नौ सदस्य ही नए मंत्रिमंडल में अपनी जगह बना पाए. नए मंत्रिमंडल में सात नए चेहरे भी शामिल हुए और दो सदस्यों जगन्नाथ सरका और अशांक पांडा को राज्य मंत्री की जगह इस बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया.
8 ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
कुल 13 मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में और आठ ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. मुख्यमंत्री ने अभी इनके बीच विभाग का बंटवारा नहीं किया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक जल्द इसकी घोषणा की जा सकती है. इस बार कैबिनेट में पश्चिमी ओडिशा के प्रतिनिधियों को अधिक तरजीह दी गई, क्योंकि वहां बीजद को भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक