रायपुर। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां के रहने वाले लोग भी अन्य राज्यों में गए हुए थे, जो वापस नहीं आ पाए हैं. अब वो लोग प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगा रहे हैं. राज्य के 18 लोग आंध्रप्रदेश और 3 लोग राजस्थान में फंसे हुए है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी दो युवती ऋतु श्रीवास्तव, रोशनी देवांगन और गौरव सिंह राजस्थान के कोटा शहर में फंस गए हैं. ये दोनों वहां नेट की तैयारी करने गए हुए थे. कोरोना की वजह से ट्रेन टिकट चार बार कैंसल हो गया जिस कारण घर नहीं पाए है. लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. उन्होंने सीएम भूपेश से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द सुविधा उपलब्ध कराकर अपने प्रदेश वापस पहुंचाया जाए. हम सीएम के आभारी रहेंगे.
इसके साथ ही महासमुंद जिले के निवासी 18 लोग तिरुपति बालाजी धाम घूमने गए थे. ये लोग अभी आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के पर्वतीपुरम रेलवे स्टेशन में फंसे हुए है. इनके पास खाने-पीने तक के लिए व्यवस्था नहीं हैं. इन्होंने भी भूपेश सरकार से अपील की है उन्हें वापस लाने की व्यवस्था कराई जाए.