रीवा. कलेक्टर द्वारा जिले के 21 ग्राम पंचायत के सरपंचों के खिलाफ 6 साल तक चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी है.

इससे गांव की राजनीति चुनाव में दखल रखने वाले लोगों में हडकंप की स्थिति है. सभी सरपंचों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के कारण कार्रवाई की गई.

सभी सरपंच त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र के

जानकारी के अनुसार सभी सरपंचों के खिलाफ राजीव गांधी शिक्षा गारंटी योजना और स्कूल भवन निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी. सभी पर पंचायत कोष से राशि आहरित कर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किए जाने के आरोप लगे थे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी. शिकायत पर जांच के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी ने यह कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें .. बिजली कंपनी की अनूठी वसूली : बाइक कुर्की कर बिल की राशि वसूली करवाई

चुनाव लडऩे से रोक लगाने वाले सभी सरपंच जिले के त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र के हैं. कलेक्टर ने 6 साल तक सभी के चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh: “Will Convene with Company Operators and Freight Services”: Md. Akbar on strike of Cement transport chain 

बता दें कि सरपंच और सचिव द्वारा ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार सामने आती रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रदेश में सरपंच और सचिवों पर लगातार कार्रवाई की गाज गिर रही हैं.