चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने 21 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इनमें से एक मेडिसिन स्पेशलिस्ट, 9 एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट, 4 पीडियाट्रिक्स, 3 गायनोकोलॉजिस्ट, 1 चेस्ट और टीबी स्पेशलिस्ट, 1 कम्युनिटी मेडिसिन स्पेशलिस्ट और 2 फॉरेंसिक मेडिसिन स्पेशलिस्ट हैं.
भर्ती अभियान में तेजी
इस भर्ती अभियान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड के प्रसार को नियंत्रित करने और पंजाब के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभाग ने भर्ती अभियान में तेजी लाई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ‘घर-घर रोजगार योजना’ के तहत पंजाब के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक खास पहल की है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
पंजाब: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ 51 लाख का पुरस्कार
13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती पूरी
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने वर्ष 2017 से 2021 तक पैरामेडिकल और चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य स्टाफ के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती पूरी कर ली है, जबकि और अधिक रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि ये सभी नियुक्तियां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से की जा रही हैं.
पंजाब में अवैध खनन रोकने की तैयारी, सभी खनन साइटों पर होगा ड्रोन सर्वे
नई नियुक्तियों को बधाई
सिद्धू ने स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त नए लोगों को बधाई दी और उन्हें राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में ईमानदारी और लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया है.
National Highway to be aid Emergency landing of IAF’s aircraft
निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं पंजाब डॉ जीबी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने वाले नवनियुक्त कर्मचारियों का स्वागत किया. उन्होंने नवनियुक्त चिकित्सकों को कार्यकुशलता से काम करने के लिए प्रेरित किया. उन्हें पंजाब के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में अपने कर्तव्यों का कुशलता से पालन करके राष्ट्र की सेवा करने और इस महामारी को समाप्त करने में योगदान देने का अवसर मिला है. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के राजनीतिक सचिव हरकेश चंद शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी डॉ. बलविंदर सिंह, मास मीडिया अधिकारी परमिंदर सिंह, राज्य स्वास्थ्य शिक्षक जगजीवन शर्मा, कलाकार जगजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.