स्पोर्ट्स डेस्क. टेनिस के खेल में कुछ युवा खिलाड़ी अक्सर कमाल कर जाते हैं, और इस बार कमाल किया है अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन ने, जिन्होंने साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन के विमेंस सिंगल्स का फाइनल मुकाबला पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खेल रहीं अमेरिका कि सोफिया केनिन, और दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी स्पेन की गारबिन मुगुरुजा से था.

जहां अमेरिका कि सोफिया केनिन ने स्पेन की मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हरा दिया. साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खिताब तो जीता ही साथ ही इतिहास भी बना दिया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली सोफिया केनिन  की उम्र अभी 21 साल है, और इस तरह से साल 2008 के बाद से इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सोफिया केनिन सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं.

इससे पहले रूस की मारिया शारापोना ने 20 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.