रायपुर। जिला स्तर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से जिले के शिक्षकों को शिक्षादूत व ज्ञानदीप पुरस्कार से 214 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. जिनमें ज्ञान दीप 3, शिक्षा दूत 12, शिक्षा श्री 3, प्रशासनिक और अकादमिक संस्था प्रमुख 24, नवाचारी शिक्षक अवार्ड 24, ऑफिसर चॉइस अवार्ड 24, पापुलर शिक्षक अवार्ड 24, मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के माध्यम से शिक्षकों को सम्मान दिया गया. यह अलंकरण हर शिक्षक एंव उनके विद्यार्थियों को गौरवान्वित करने के साथ साथ अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर से बेहतर प्रर्दशन करने के लिए दिया गया.
शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि समाज में जितना ज्यादा गुरुजनों का सम्मान होगा उतना ही समाज का विकास होगा. साथ ही शिक्षकों के सम्मान के साथ साथ इस वर्ष से स्कूलों को भी सम्मनित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया हैं. उन्होंने शिक्षकों को कहा कि हम अपने बच्चों को परीक्षा के लिए ही तैयार न करें. बच्चों को साथ-साथ अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रर्दशन करने के लिए भी प्रेरित करें. उन्होने अपने सम्बोधन में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के प्रेरणा दायक कथनों का भी जिक्र किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को निखारने का काम किया है. हमारे यहाँ के बच्चे आज सभी क्षेत्र में आगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक भावी पीढ़ी को आगे लाने का काम करता है. ये एक शिक्षक ही कर सकता है.
रायपुर जिला के इस शिक्षा अलंकरण समारोह छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.