जमुई। बिहार में सरकारी टीचर समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे है। अध्यापकों का विद्यालय में टाइम पर नहीं पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही। इस सभी परेशानियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अब ऐसे टीचरों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है। जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके कई शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे है। इसी को लेकर विभाग ने शुक्रवार को ई-शिक्षाकोष पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 215 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उपस्थिति दर्ज नहीं की थी

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) नीतेश कुमार ने बताया कि इन 215 शिक्षकों ने निर्धारित समय यानी सुबह 9:30 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की थी। बल्कि अधिकांश ने 10 बजे के बाद ही पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराई। विभाग ने इस गंभीर उल्लंघन पर सभी शिक्षकों को दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

नियमों का कर रहे उल्लंघन

नीतेश कुमार ने बताया कि पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने की समय सीमा के बावजूद कई शिक्षक नियमित रूप से देर से उपस्थिति दर्ज कर रहे है जो नियमों का उल्लंघन है। इसीलिए विभाग ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।

शिक्षक नहीं पहुंचे समय पर स्कूल

प्रखंडवार आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक शिक्षकों ने खैरा (37), जमुई (30), झाझा (30), चकाई (29), सिकंदरा (22) और लक्ष्मीपुर (17) में निर्धारित समय के बाद उपस्थिति दर्ज की। वहीं अलीगंज में 3 और बरहट में 16 शिक्षक देर से पहुंचे। डीपीओ ने चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विभाग शिक्षकों को समयबद्ध उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इसे सुनिश्चित करने के लिए निगरानी और कार्रवाई जारी रखेगा।