रायपुर. बजट को लेकर हुई चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषिमंत्री रविंद्र चौबे और वन एवंम पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से अकेले में बात करके उन्हें हर जिले में धान खरीदी के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं. इस निद्रेश के बाद 22 जनवरी से धान खरीदी के लिए बनी उपकमेटी के सदस्य हर जिले में दौरा करके खरीदी प्रक्रिया का जायज़ा लेंगे.
सरकार ने पिछली कैबिनेट में इस प्रक्रिया में कई नियमों को शिथिल किया था. मंत्री दौरे में ये जायज़ा लेंगे कि इन नियमों के तहत किसानों को लाभ हो रहा है कि नहीं.
कमेटी के सदस्य धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने के अलावा किसानों और अधिकारियों से अलग-अलग बात करेंगे. रविंद्र चौबे ने एक बार फिर दोहराया है कि जरुरत पड़ी तो धान खऱीदी 15 फरवरी के बाद भी होगी.
इस दौरे में वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषिमंत्री रविंद्र चौबे और सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और उमेश पटेल भी शामिल होंगे.
—
Rupesh Gupta