Hamirpur News. यूपी के हमीरपुर जिले में डेंगू के 22 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर घर-घर जाकर जांच करने और घरों के अंदर-बाहर पानी न जमा होने देने की ताकीद कर रहे हैं.

बता दें कि हमीरपुर जिले में अब तक दो दर्जन लोग डेंगू के डंक का शिकार हो चुके हैं. हमीरपुर जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक अस्पतालों में इस समय मरीजों की तादात में खासा इजाफा हुआ है. जिसमें ज्तयादातर मरीज खांसी जुकाम और बुखार के मरीज हैं. जिनकी टेस्टिंग लातार की जा रही है, और यह देखा जा रहा है कि इसमें डेंगू के मरीज तो नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें – राजधानी में डेंगू का डंक : 48 घंटों में 12 नए मामले, 70 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार

बता दें कि बरसात के बाद से जैसे ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है, उसी दौरान डेंगू मच्छर भी पनपने लगते हैं. हालांकि, डेंगू मच्छर साफ़ पानी में पनपता है जो ज़्यादातर घरों के अन्दर या उसके आसपास होता है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करता रहता है.