मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर में एक्सिस बैंक के बाहर कैश डिलीवरी वाहन से दिनदहाड़े लूट और गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर वारादात से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि इस वारदात से यूपी भयभीत है. अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा, “मिर्जापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या और 22 लाख की लूट से यूपी भयभीत है. घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. यूपी में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है. झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है.”
बता दें कि मिर्जापुर के वारदात कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा में एक्सिस बैंक के बाहर लूट की बड़ी वारदात हुई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर कैश वैन का बक्सा लेकर फरार हो गए. जिसमें 22 लाख रुपए थे. बदमाशों की फायरिंग में 2 लोग भी घायल हुए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक