22 Maoists Surrender in Odisha: मलकानगिरी. उड़ीसा के मल्कानगिरी जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को बड़ी सफलता मिली है. यहां कुल 22 हार्डकोर नक्सलियों ने उड़ीसा के डीजीपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वालों में एरिया कमेटी और LOS स्तर के कई कमांडर भी शामिल हैं. इस सरेंडर को नक्सली नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इसे इलाके में शांति की ओर एक अहम कदम माना जा रहा है.

Also Read This: नेशनल स्कूल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए निकले ओडिशा के खिलाड़ी, ट्रेन के टॉयलेट के पास बैठकर करना पड़ा सफर, VIDEO VIRAL

22 Maoists Surrender in Odisha
22 Maoists Surrender in Odisha

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में केरलापाल और जगरगुंडा एरिया कमेटी व प्लाटून-26 के 19 नक्सली शामिल हैं, जबकि 3 नक्सली आंध्र-उड़ीसा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी से जुड़े बताए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इनमें से कई नक्सली दोरनापाल LOS में सक्रिय कमांडर की भूमिका निभा रहे थे, जिन पर सुरक्षाबलों की लंबे समय से नजर थी.

Also Read This: Odisha News : गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, प्रशासन ने निजी अस्पताल को किया सील

आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों ने AK-47, दो INSAS राइफल, एक SLR समेत कुल 9 हथियार भी सुरक्षाबलों के हवाले किए हैं. यह इस बात का संकेत है कि संगठन के भीतर अब डर और असंतोष लगातार बढ़ रहा है.

लगातार चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन, बढ़ते दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति के चलते नक्सली अब मुख्यधारा में लौटने का रास्ता चुन रहे हैं. यह सरेंडर न केवल सुरक्षा के लिहाज से अहम है, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाली की दिशा में एक मजबूत कदम भी माना जा रहा है.

Also Read This: हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को ₹66,781 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले